Ummed Shayari In Hindi – ना पूछ मेरे सब्र की


ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं…..

Ummed Shayari In Hindi – कम से कम मौत से

कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं
ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका

Ummed Shayari In Hindi – उम्मीद न कर इस दुनिया


उम्मीद न कर इस दुनिया मेँ,
किसी से हमदर्दी की..!!.
बड़े प्यार से जख्म देते हैँ,
शिद्दत से चाहने वाले…!!

Ummed Shayari In Hindi – आने की उम्मीद हो ना

आने की उम्मीद हो ना हो …
ये कैसे कह दूँ …. तेरा इन्तेज़ार नही हैं….

Ummed Shayari In Hindi – उम्मीद गर ना हो तो जीना


उम्मीद गर ना हो तो,जीना भी मुश्किल है

जनाब,

फ़िर बिना उम्मीद के रिश्ते कैसे निभाए कोई..?