ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक हैं,
तू सितम कर ले, तेरी हसरत जहाँ तक हैं,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है, तू बेवफ़ा कहाँ तक हैं…..
Category: Ummed Shayari
Ummed Shayari In Hindi – आस क्या अब तो उम्मीद-ए-ना-उम्मीदी
आस क्या अब तो उम्मीद-ए-ना-उम्मीदी भी नही
कौन दे मुझ को तसल्ली, कौन बहलाए मुझे।।
Ummed Shayari In Hindi – कम से कम मौत से
कम से कम मौत से ऐसी मुझे उम्मीद नहीं
ज़िंदगी तू ने तो धोके पे दिया है धोका
Ummed Shayari In Hindi – हटाओ आइना उम्मीद-वार हम भी
हटाओ आइना उम्मीद-वार हम भी हैं
तुम्हारे देखने वालों में यार हम भी हैं
Ummed Shayari In Hindi – उम्मीद न कर इस दुनिया
उम्मीद न कर इस दुनिया मेँ,
किसी से हमदर्दी की..!!.
बड़े प्यार से जख्म देते हैँ,
शिद्दत से चाहने वाले…!!
Ummed Shayari In Hindi – आरज़ू हसरत और उम्मीद शिकायत
आरज़ू हसरत और उम्मीद शिकायत आँसू
इक तिरा ज़िक्र था और बीच में क्या क्या निकला
Ummed Shayari In Hindi – हमने सबको ख़ुशी बाँट दी
हमने सबको ख़ुशी बाँट दी इस उम्मीद में की ख़ुशी पाएँगे
न मालूम था ये दौर मुफ़लिसी का है लौट कर ग़म ही आएँगे
Ummed Shayari In Hindi – आने की उम्मीद हो ना
आने की उम्मीद हो ना हो …
ये कैसे कह दूँ …. तेरा इन्तेज़ार नही हैं….
Ummed Shayari In Hindi – तुम याद करते हो?
तुम याद करते हो?
ये नहीं पता मुझे…
लेकिन इसी उम्मीद में
ये दिल मेरा धड़कता तो है
Ummed Shayari In Hindi – उम्मीद गर ना हो तो जीना
उम्मीद गर ना हो तो,जीना भी मुश्किल है
जनाब,
फ़िर बिना उम्मीद के रिश्ते कैसे निभाए कोई..?