Wada Shayari In Hindi – अगर तुमने मुझे लाखो में
अगर तुमने मुझे लाखो में चुना
मेरा भी है तुमसे, है ये वादा
कि करोड़ो की भीड़ मे खोने नहीं दूंगा तुम को.
Baatein Dil Ki Always Rock
अगर तुमने मुझे लाखो में चुना
मेरा भी है तुमसे, है ये वादा
कि करोड़ो की भीड़ मे खोने नहीं दूंगा तुम को.
हाँ,वादा तो था मौहब्बत का,हर हाल में रहेगी,
दिल टूटने का ज़िक़्र मगर उस बात में कब था.
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं, वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है, हम सच मान कर ऐतबार करते हैं ।
दिन गुजरा था_बडी मुशकिल से
फिर तेरा *वादा-ए-शब* याद आ गया
है शाम को मिलने का वादा किसी का ….
उस सूरज से बोलो जल्दी डूब जाए।।
आज तक रखे हैं पछतावे की अलमारी में,
एक दो वादे जो दोनों से निभाये ना गए…
जनाजा उठा है आज कसमों का मेरी
एक कन्धा तो तेरे वादों का भी बनता है….!!!
वादा दोनों ने किया जीना मरना साथ,
कहीं जिस्म नीला हुआ कहीं पीले हाथ.
मिलने का वादा मुंह से तो उनके निकल गया,
पूछी जगह जो मैंने, कहा हंस के की ख़्वाब में…