अगर तुमने मुझे लाखो में चुना
मेरा भी है तुमसे, है ये वादा
कि करोड़ो की भीड़ मे खोने नहीं दूंगा तुम को.
Category: Wada Shayari
Wada Shayari – हाँ वादा तो था मौहब्बत का
हाँ,वादा तो था मौहब्बत का,हर हाल में रहेगी,
दिल टूटने का ज़िक़्र मगर उस बात में कब था.
Wada Shayari In Hindi – जीने की ख्वाहिश में हर
जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं, वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है, हम सच मान कर ऐतबार करते हैं ।
Wada Shayari In Hindi – दिन गुजरा था_बडी मुशकिल से
दिन गुजरा था_बडी मुशकिल से
फिर तेरा *वादा-ए-शब* याद आ गया
Wada Shayari – है शाम को मिलने का वादा किसी का
है शाम को मिलने का वादा किसी का ….
उस सूरज से बोलो जल्दी डूब जाए।।
Wada Shayari – आज तक रखे हैं पछतावे की अलमारी में
आज तक रखे हैं पछतावे की अलमारी में,
एक दो वादे जो दोनों से निभाये ना गए…
Wada Shayari – जनाजा उठा है आज कसमों का मेरी
जनाजा उठा है आज कसमों का मेरी
एक कन्धा तो तेरे वादों का भी बनता है….!!!
Wada Shayari – वादा दोनों ने किया जीना मरना साथ
वादा दोनों ने किया जीना मरना साथ,
कहीं जिस्म नीला हुआ कहीं पीले हाथ.
Wada Shayari – मिलने का वादा मुंह से तो उनके निकल गया
मिलने का वादा मुंह से तो उनके निकल गया,
पूछी जगह जो मैंने, कहा हंस के की ख़्वाब में…