Wada Shayari In Hindi – अगर तुमने मुझे लाखो में


अगर तुमने मुझे लाखो में चुना
मेरा भी है तुमसे, है ये वादा
कि करोड़ो की भीड़ मे खोने नहीं दूंगा तुम को.

Wada Shayari In Hindi – जीने की ख्वाहिश में हर

जीने की ख्वाहिश में हर रोज़ मरते हैं, वो आये न आये हम इंतज़ार करते हैं,
झूठा ही सही मेरे यार का वादा है, हम सच मान कर ऐतबार करते हैं ।

Wada Shayari – है शाम को मिलने का वादा किसी का


है शाम को मिलने का वादा किसी का ….
उस सूरज से बोलो जल्दी डूब जाए।।

Wada Shayari – वादा दोनों ने किया जीना मरना साथ

वादा दोनों ने किया जीना मरना साथ,
कहीं जिस्म नीला हुआ कहीं पीले हाथ.