Hichkiyan Shayari In Hindi – Jab Khaas Dost Aapko Yaad Kare…
दिल में हो आप तो कोई और खास कैसे होगा..
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा..
हिचकियां कहती हैं आप याद करते हो…
पर बोलोगे नहीं तो हमें एहसास कैसे होगा…।।
Baatein Dil Ki Always Rock
दिल में हो आप तो कोई और खास कैसे होगा..
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा..
हिचकियां कहती हैं आप याद करते हो…
पर बोलोगे नहीं तो हमें एहसास कैसे होगा…।।
Kr Rha Tha Gham-e-Jahan Ka Hisaab
Aaj Tum Yaad …. Be-Hisaab Aaye
कर कुछ मेरा भी इलाज
ऐ हकीम-ए-मोहब्बत…
जिस दिन याद आती है उसकी..
सोया नहीँ जाता.!!
मै रात भर सोचता मगर फैंसला न कर सका,
तू याद आ रही है या मैं याद कर रहा हूँ.
खर्च जितना भी करुं बढ़ती जाती है
ये यादे तेरी अजीब दौलत है…
खुदा भी आखिर पूछेगा मुजसे..
मुजे पांच वक़्त और उसे हर वक़्त..???
मेरे अहसानों का कर्ज़ तुम यूँ चुका देना,
कभी याद करके अकेले में मुस्कुरा देना,
मुझे मालूम है ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं,
फ़िर भी हसरत रहती है कि तुम याद करोगे…
कौन कहता है उसकी याद से बे-खबर हूँ मैं,
मेरी आंखो से पूछ ले मेरी रात कैसे गुजरती है…
तुम्हारी याद जैसे किसी ग़रीब की गरीबी,,
कमबख्त बढ़ती ही चली जा रही है…