Funny Shayari For Girlfriend In Hindi | Naughty Shayari | Shararati Shayari For Girlfriend


Very Funny Shayari For Girlfriend In Hindi Wallpaper - Best Funny Poetry Hindi Mein
Very Funny Shayari For Girlfriend In Hindi Wallpaper

Funny Shayari For Girlfriend In Hindi | Naughty Shayari | Shararati Shayari For Girlfriend

आलू क्या गोभी भी खाया करो
आलू क्या गोभी भी खाया करो
उस गली में रहने वाली
कभी कभी हमारी गली भी आया करो…!!! 😉

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

पता नही कैसे उसने मुझे छोड दिया ???
वो कमीनी तो किसी के
पांच रूपए 💵 भी नही छोडती थी 😂

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

इश्क अखरोट सा
और दिल ❤️ के दांत कमजोर
फिर भी कोशिश जारी है 😉😉

funny shayari for girlfriend in hindi

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

स्कूल के रांझे घुमा रहे है
अपनी अपनी हीर
और हमारा ❤️ दिल मांगे
सूर्यवंशम वाली खीर

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

भगवान से तो माँग लोगे उसको,
मगर उसके बाप से कैसे माँगोगे😜

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

प्यार तो हम दोनों ने किया था
मैंने बहुत किया था और
उसने बहुतों से किया था 😂

funny shayari for boys hindi

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

मैंने तो दिल लगाया था
वो तो चूना लगा गई😂😜

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

गाली देने से इतनी लड़ाई नहीं होती
जितना last seen देखकर होती है 😜

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

दिल और दिमाग जिद पर अड़े है
दोनों एक ही लड़की के पीछे पड़े है😁

very funniest shayari hindi mein


=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

Bluetooth और Girlfriend
एक जैसी होती है,
पास रखो तो Connect,
दूर रखो तो New_Device_Found📱

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

वक्त के साथ सब बदल जाता है,
पुराने जमाने में जिसे ठेंगा कहते थे,
उसे आज लाईक कहते हैं👍

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

“प्यार एक खूबसूरत एहसास है”
ये Line
बिलकुल बकवास है😜

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

अब से किडनी दे दूंगा पर
दिल ❤️ किसी को नहीं दूंगा।

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

वफ़ा ढूढने निकला था वही
WiFi मिल गया,
उधर ही बैठ गया

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

कैसे जाने दे उसको
एक महीने मे 1000 के
गोलगप्पे Free में खिलाकर 😂

funny bakwas shayari

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

काम ऐसा करो की TV पे आओ,
CCTV पे नहीं😝😂

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

बड़े सुकून से जी रहा हूँ
ग़ालिब
एक तंग करने वाली ही दे दे मालिक

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

प्यार ऐसे आलसी इन्सान से करो
जो छोड़ कर जाने की
सोच से ही थक जाये😂😝

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

हम तेरे बिना कही रह नहीं पाते,
तुम नहीं आते तो हम कोई और पटाते

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

दिल की बस एक ही तमन्ना है के
जोर-जोर से ताली बजाऊँ
और बीच में उसका सर हो

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

सीखा था Guitar
जिसे पटाने के लिए
अब आर्डर आया है
उसी की शादी में बजाने के लिए

funny shayari for boys

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

वक्त बहुत कीमती होता है,
इसलिए अपना नहीं
दूसरों का बरबाद करें

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

कुछ लड़कियों का DP देखने के
बाद मन तो करता है,
मैसेज बाद मे रिश्ता पहले भेजे

Funny Comedy Shayari for Boys in Hindi

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

मै प्यार करुँ तो करुँ कैसे
मुझे तो बाबू सुन कर ही
हंसी आ जाती है

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

सब लड़कियाँ दिल की
बुरी नहीं होती
कुछ का दिमाग भी ख़राब होता है।

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

ट्यूशन में उसकी सीट पर
चॉकलेट रख आया था
अगले दिन
वो मेरी सीट पे पैसे रख गयी।

Funny Shayari For Friends

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज उसके भाई आये हुए हैं।

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

दुनिया की आधी प्रेम कहानिया तो
लड़कियों के Friend Request
में ही अटकी पड़ी है।

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

जिस दिन मेरी ‪‎मौत‬ आएगी
तो लोग कहेँगे😂
उससे मिला तो नही पर ‪‎
Shayari‬ अच्छा सुनाता था😝

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

मत निकालो मेरा जनाज़ा
उसकी गली से यारों,
वर्ना उसकी माँ कहेगी कि
कमीना मरते-मरते भी
एक राउंड लगा गया !!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

तुम मौसम की तरह बदल रही हो,
मैं फसल की तरह बरबाद हो रहा हूँ😂😝

Funniest Comedy Shayari In Hindi


=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

सुनो…
काला चस्मा लगा के घूम रही हो तो,
वेल्डिंग ही कर दो मेरे दिल की !!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

तेरी गलियों मैं कदम
नहीं रखेंगे हम आज के बाद
क्योंकि किचड हो गया है
बरसात के बाद

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

मेरी वाली तो इतनी भुल्लकड़ है,
पगली
पैदा होना ही भूल गयी!!😂😂

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

मुझे सिर्फ दो तरह की ही
लडकियाँ पसंद हैं ,

चश्मे वाली

बिना चश्में वाली !!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

क्या जरुरत है
मुझे सूली पर लटकाने की,
मेरा मोबाइल 📱 छीन लो
मैं तो खुद मर जाऊँगा 😂😂

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

हमने चूम लिया जमीन को
जहाँ पर वो पैर रखी…!!!
और वो बेवफा मेरे घर आके बोली
चाची तुम्हारा बेटा मिटटी खाता है…!!! 😛 😀

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

अब मिलने के लिए वो
मुझे तारीख देती है
पता नही प्यार करती है
या मुकदमा लड़ती है!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

दिन भर कितना भी क्यूँ ना घूम लो,
सबसे हॉट लड़की तब ही दिखेगी
जब घरवाले साथ हो

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

कितने भी अच्छे कर्म कर लो,
मरने के बाद लोग उसी को याद रखेगें
जो उधार लेकर मरा हो😂😂

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

आज ही एक कन्या का फेसबुक पे
रिकवेस्ट आया था,
साला खुशी खुशी मे
Not Now कलिक कर दिया

Love Funny Shayari in Hindi


=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

ना वो इंकार करती है
न वो इकरार करती है
कमबख्त मेरे ही सपने में आकर
मेरे दोस्त से प्यार करती है…!!!

Love Funny Shayari in Hindi


=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

पुरानी पीढ़ी: – नेकी कर दरिया में डाल।
नई पीढ़ी: – कुछ भी कर Whatsapp पर डाल😁😂

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

वो कहती अपने भाईयो से,
मेरे आशिक़ को यू ना पीटो
बड़ा जिद्दी है ये साला,
पहले कुत्ते की तरह घसीटो

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

आयेंगे तेरी गली में
चाहे देर क्यू न हो जाये
करेंगे मोहब्बत तुझसे ही
चाहे जेल क्यू न हो जाये…!!! 😉 😎

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

हम तुम्हारी याद में
रो-रो के टब भर दिए,
तुम इतने बेवफा निकले कि
नहाकर चल दिए😂😂

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

कहते हैं कि इश्क में नींद उड़ जाती है,
कोई हमसे भी इश्क करे,
कमबख्त नींद बहुत आती है

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

मोहब्बत और कुछ करे या ना करे,
मोबाईल 📱 जरूर साइलेंट करवा देती है

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

बदनाम क्यूँ करते हो तुम इश्क को,
माल आपका चालु निकला
इसमें इश्क का क्या कसूर

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

आजकल कोई हमदर्द नहीं मिलता है
सर दर्द मिलता है

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

वो छम छम कर के आई
वो छम छम कर के चली गयी
मैं सिंदूर ले कर खड़ा था
और वो राखी बाँध कर चली गयी😂

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

ख़त लिखा है खून से
स्याही मत समझ लेना
आशिक हूँ मैं तेरा
भाई मत समझ लेना

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

कहते हैं कि
इश्क में नींद उड़ जाती है,
कोई हमसे भी इश्क करे,
कमबख्त नींद बहुत आती है

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

वाह गालिब तूने क्या शेर मारा है
वाह गालिब तूने क्या शेर मारा है
अरे यार!
देख जरा शेरनी कितना रो रही है

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

हम तो निकले थे तलाश-से-इश्क में,
अपनी तनहाईयों से लड़ कर,
मगर गर्मी बहुत थी,
बियर पी के वापिस आ गए।

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

सिर्फ शादी ही वो जख़्म है,
जिसमे चोट से पहले
हल्दी लगाई जाती है😂

funny shayari for gf


=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

मेरा दोस्त मुझसे यह कह कर
दूर चला गया फ़राज़
कि दोस्ती दूर की अच्छी,
रोटी तंदूर की अच्छी…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

अपने दिल में रहने दो ना मुझे
कसम से बाहर बहुत गर्मी है…!!! 😎 🙂

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

तू सवाल नहीं एक पहेली है
मेरी मंजिल तू नहीं तेरी सहेली है…!!! 😛 😀

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

एक थी चाय एक था बिस्किट

फिर मत पूछो क्या हुआ
डूब गया बेचारा बिस्किट

चाय के इश्क में…!!! 😆 😀

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

इश्क करो वफ़ा करो

और फिर भी वो
भाव खाये तो उसे अपनी

जिंदगी से दफा करो…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

उसने कहा कि
मुझे मोहब्बत की सजा दो
मैंने जाके सब कुछ
उसकी मम्मी को बता दिया…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

उनकी मुस्कान तो एक अदा है
जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है…!!! 😉 😎

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

इस गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गये हैं
कि आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी
पढ़ने में तरबूजा ही आता है…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

तुम थोड़ी सी ‪फुलझड़ी‬ क्या हुई
पूरा मौहल्ला ही ‪माचिस‬ हो गया…!!! 😉 😎

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

मोहब्बत हो गई है
डाकू सुल्ताना के बेटी से
न जाने किस गली में
ज़िन्दगी की शाम हो जाये…!!! 😛 😀

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

अफ्रीका में एक काले बॉयफ्रेंड ने अपनी
काली गर्लफ्रेंड को काली रात में
समंदर के पास
रोमांटिक मूड में पूछा
तू बैठी है या चली गयी 😆 😀

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

पता नहीं आज कल लोग बड़ा सताने लगे
मुझे भाई और तुम्हें भाभी कहने लगे…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

रास्ते पलट देते हैं हम
जब कोई आकर यह कह दे कि
आगे चालान काट रहे हैं😂

Best Comedy Shayari in Hindi Text


=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए
ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए
पर उससे ना बोलिए जो आपसे तगड़ा होए…!!! 😉

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

प्यार एक सदमा है धोंको की रवानी है
ज़िन्दगी और कुछ नहीं
बस X और next की कहानी है…!!! 😛 😀

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का पहला जाम हो तुम
और क्या कहें सनम तेरे बारे में
खर्चे का दूसरा नाम हो तुम…!!! 😛 😀

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

मैंने तो तेरे इश्क़ में रो रो कर
दरिया बहा दिए
तू इतना बेवफा निकला कि
हम उस दरिया में नहा लिए…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

ठंड के मौसम में रोज रजाई कहती है
अंदर तो आ गए, बाहर कैसे जाओगे…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

सितम ढाने की भी हद होती है
पास ना आने और रूठ जाने की भी हद होती है
एक डेट तो कर ले जालिम 😆 😀
पैसा बचाने की भी हद होती है…!!! 😎

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

दूर से देखा तो एक टाईगर था
वाह वाह… वाह वाह
इसलिये पास गया ही नहीं

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली
तो हम मदहोश हो गए
बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है
तो हम बेहोश हो गए…!!! 😉 😎

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

जिस प्रकार पाप का घड़ा
भरते ही मिर्त्यु हो जाती है
उसी प्रकार खुशियों का
घड़ा भरते ही शादी हो जाती है…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

जिस चेहरे को देख कर हस्ते थे हम
आज उसीने ‘रुला दिया’ खुद ने तो फोन किया नही
हमने किया तो कॉलर ट्यून… ‘तुझे भुला दिया’…!!! 😉

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

काला न कहो मेरे महबूब को
काला न कहो मेरे महबूब को
खुदा तो तिल ही बना रहा था
स्याही का प्याला लुढ़क गया…!!! 😛 😀

4 Line Funny Shayari For Girlfriend


=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

आज आप जिगर भी मांगोगे तो हम दे देंगे
दिल भी मांगोगे तो दे देंगे
रोटी कपड़ा और मकान भी दे देंगे
तीनों फिल्मों की CD है आकर ले जाना…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

वो कहती है अपने भाइयों से
मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले
इसे कुत्ते की तरह घसीटो…!!! 😆 😀

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

तेरी दुनिया में कोई गम ना हो
ख़ुशी कभी कम ना हो
भगवान तुमको ऐसी आइटम दे
जो दबंग की मुन्नी से कम ना हो…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

जुल्फों में फूलों को सजा के आयी
चेहरे से दुपट्टा उठा के आयी
किसी ने पूछा आज बड़ी खुबसूरत लग रही है
हमने कहा शायद आज नहा के आयी…!!! 😉

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

चाँद रात में आता हैं दिन में नहीं
चाँद रात में आता हैं दिन में नहीं
मैं तेरी बहन से प्यार करता हूँ तुमसे नहीं…!!!

new funny shayari in hindi 2023


=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

हर तरफ पढ़ाई का साया है
किताबो मैं सुख किसने पाया है
लड़के तो जाते है Tution लड़कियाँ देखने
और Sir कहते है देखो इतनी बरसात में लड़का पढ़ने आया है…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

कंप्यूटर‬ के जैसा ‪दिमाग‬ था मेरा
पगली‬ ने ‪‎luv‬ u luv u कर के ‪‎हैंग‬ कर दिया…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

संस्कार की बात मत कर
पगली तू
हम तो Temple Run भी
चप्पल उतार के खेलते हैं !!

funny mast shayari in hindi


=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

कभी पसंद न आये साथ मेरा तो बता देना ए पगली
हम दिल पर पत्थर रख के तुम्हे गोली मार देंगे
बड़ी आयी, नापसंद करने वाली…!!! 😉

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

हमने उनकी तस्वीर अपने मन मंदिर में सज़ा ली
उनकी यादें आपने दिल में बसा ली
लेकिन जब उन्होने हमे कोई तवज़्ज़ो ना दी
तो हमने भी उनकी छोटी बहन फसा ली…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता…!!! 😉 😎

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

वो छन छन कर के आई
वो छम छम कर के चली गयी
मैं सिंदूर ले कर खड़ा था
वो राखी बाँध कर चली गयी…!!!

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

नखरे आपके तौबा-तौबागजब आपका स्टाईल है
मेसेज तो आप कभी करते नहीं,बस हल्ला मचा रखा है की
हमारे पास भी मोबाईल है…!!! 😉

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

क्या हुआ जो उसने रचा ली मेहँदी
हम भी अब सेहरा सजायेंगे
तो क्या हुआ अगर वो हमारे नसीब में नहीं
अब हम उसकी छोटी बहन पटायेंगे…!!! 😉 😎

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

प्यार एक झटके में हो जाता है पर उसे
पूरा करने के लिए बहुत
सारे झटके लगाने पड़ते हैं…!!! 😉

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

प्यार करने की अपनी एक रीत है
प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत है
इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर
क्यों की डर के आगे जीत है…!!! 😛 😀

=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

हर तरफ पढ़ाई का साया है
किताबो मैं सुख किसने पाया है
लड़के तो जाते है Tuition लड़कियाँ देखने
और Sir कहते है देखो इतनी बरसात में
लड़का पढ़ने आया है…!!! 😉