Sad Hindi Shayari – हमने सोचा के दो चार दिन की बात होगी लेकिन


हमने सोचा के दो चार दिन की बात होगी लेकिन,
तेरे ग़म से तो उम्र भर का रिश्ता निकल आया…!

Sad Hindi Shayari – मेरे हक में खुशियों की दुआ करते हो

मेरे हक में खुशियों की दुआ करते हो,
तुम खुद मेरे कियूं नहीं हो जाते…

Sad Hindi Shayari – हर बार मुकद्दर को कुसुरवार कहना अच्छी बात नही


हर बार मुकद्दर को कुसुरवार कहना अच्छी बात नही..
कभी कभी हम उन्हें भी मांग लेते है जो किसी और के होते है..

Sad Hindi Shayari – जिस क़दर उसकी क़दर की

जिस क़दर….
उसकी क़दर की,

उस क़दर…..
बे क़दर हुये हम..!

Sad Hindi Shayari – हमने भी कभी चाहा था एक ऐसे शख्स को


हमने भी कभी चाहा था एक ऐसे शख्स को;
जो आइने से भी नाज़ुक था मगर था पत्थर का।