मोहब्बत में झुकना कोई बङी बात नहीं,
चमकता सुरज भी ढल जाता है चाँद के लिए!!…
Tag: मोहब्बत २ लाइन कविता
Mohabbat Shayari – मुस्कुराने से शुरु और रुलाने पे खतम
मुस्कुराने से शुरु
और रुलाने पे खतम
.
.
ये वो ज़ुल्म हे जिसे लोग
मुहब्बत कहते हे…!!
Mohabbat Shayari – मुहब्बत तो बस इक एहसास है
मुहब्बत तो बस इक एहसास है,
जिस से हो जाए बस वही खास है…!
Mohabbat Shayari – सिर्फ एक बार आओ हमारे दिल मेँ अपनी मुहब्बत दे
सिर्फ एक बार आओ हमारे दिल मेँ अपनी मुहब्बत देखने,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देँगे…!
Mohabbat Shayari – बना के ताजमहल एक दोलतमन्द आशिक ने
बना के ताजमहल एक दोलतमन्द आशिक ने,
गरीबो की मोहब्बत का तमाशा कर दिया…!!
Mohabbat Shayari – नाकाम होने के दो ही रास्ते हैं
नाकाम होने के दो ही रास्ते हैं,,
या कोशीष छोड दो, या मुहोब्बत कर लो…
Mohabbat Shayari – अगर समज पाते तुम मेरी चाहत को
अगर समज पाते तुम मेरी चाहत को,
तो हम तुमसे मोहब्बत नही तुम हमसे मोहब्बत करते……
Mohabbat Shayari – तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से
तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से;
जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।
Mohabbat Shayari – आसान सा रास्ता है बदनाम होने का यारो
आसान सा रास्ता है बदनाम होने का यारो ,
ज्यादा कुछ नही फ़कत मोहब्बत कर लो…
Mohabbat Shayari – हसीन आँखों को पढ़ने का अभी तक शौक है मुझको
हसीन आँखों को पढ़ने का अभी तक शौक है मुझको,
मुहब्बत में उजड़ कर भी मेरी ये आदत नहीं बदली…