मै रात भर सोचता मगर फैंसला न कर सका,
तू याद आ रही है या मैं याद कर रहा हूँ.
Tag: यादें हिंदी शेर ओ शायरी
Yaad Shayari – कर कुछ मेरा भी इलाज ऐ हकीम-ए-मोहब्बत
कर कुछ मेरा भी इलाज
ऐ हकीम-ए-मोहब्बत…
जिस दिन याद आती है उसकी..
सोया नहीँ जाता.!!
Yaad Shayari – खर्च जितना भी करुं बढ़ती जाती है
खर्च जितना भी करुं बढ़ती जाती है
ये यादे तेरी अजीब दौलत है…
Yaad Shayari – मेरे अहसानों का कर्ज़ तुम यूँ चुका देना
मेरे अहसानों का कर्ज़ तुम यूँ चुका देना,
कभी याद करके अकेले में मुस्कुरा देना,
Yaad Shayari – खुदा भी आखिर पूछेगा मुजसे
खुदा भी आखिर पूछेगा मुजसे..
मुजे पांच वक़्त और उसे हर वक़्त..???
Yaad Shayari – मुझे मालूम है ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं
मुझे मालूम है ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं,
फ़िर भी हसरत रहती है कि तुम याद करोगे…
Yaad Shayari – कौन कहता है उसकी याद से बे-खबर हूँ मैं
कौन कहता है उसकी याद से बे-खबर हूँ मैं,
मेरी आंखो से पूछ ले मेरी रात कैसे गुजरती है…
Yaad Shayari – तुम्हारी याद जैसे किसी ग़रीब की गरीबी
तुम्हारी याद जैसे किसी ग़रीब की गरीबी,,
कमबख्त बढ़ती ही चली जा रही है…
Yaad Shayari – कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में
कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में…!
शायद… तेरी यादों से भरा दराज़…. खुला रह गया है…!!
Yaad Shayari – हम उन दिनों अमीर थे
हम उन दिनों अमीर थे,
जब तुम करीब थे ……