दिल में हो आप तो कोई और खास कैसे होगा..
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा..
हिचकियां कहती हैं आप याद करते हो…
पर बोलोगे नहीं तो हमें एहसास कैसे होगा…।।
Tag: याद शायरी
Yaad Shayari – मै रात भर सोचता मगर फैंसला न कर सका
मै रात भर सोचता मगर फैंसला न कर सका,
तू याद आ रही है या मैं याद कर रहा हूँ.
Yaad Shayari – कर कुछ मेरा भी इलाज ऐ हकीम-ए-मोहब्बत
कर कुछ मेरा भी इलाज
ऐ हकीम-ए-मोहब्बत…
जिस दिन याद आती है उसकी..
सोया नहीँ जाता.!!
Yaad Shayari – खर्च जितना भी करुं बढ़ती जाती है
खर्च जितना भी करुं बढ़ती जाती है
ये यादे तेरी अजीब दौलत है…
Yaad Shayari – मेरे अहसानों का कर्ज़ तुम यूँ चुका देना
मेरे अहसानों का कर्ज़ तुम यूँ चुका देना,
कभी याद करके अकेले में मुस्कुरा देना,
Yaad Shayari – खुदा भी आखिर पूछेगा मुजसे
खुदा भी आखिर पूछेगा मुजसे..
मुजे पांच वक़्त और उसे हर वक़्त..???
Yaad Shayari – मुझे मालूम है ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं
मुझे मालूम है ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं,
फ़िर भी हसरत रहती है कि तुम याद करोगे…
Yaad Shayari – कौन कहता है उसकी याद से बे-खबर हूँ मैं
कौन कहता है उसकी याद से बे-खबर हूँ मैं,
मेरी आंखो से पूछ ले मेरी रात कैसे गुजरती है…
Yaad Shayari – तुम्हारी याद जैसे किसी ग़रीब की गरीबी
तुम्हारी याद जैसे किसी ग़रीब की गरीबी,,
कमबख्त बढ़ती ही चली जा रही है…
Yaad Shayari – कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में
कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में…!
शायद… तेरी यादों से भरा दराज़…. खुला रह गया है…!!