बदल दिये है हमने अब नाराज होने के तरीके
रूठने के बजाय बस हल्का सा मुस्कुरा देते है.
Baatein Dil Ki Always Rock
बदल दिये है हमने अब नाराज होने के तरीके
रूठने के बजाय बस हल्का सा मुस्कुरा देते है.
वो जो इश्क़ था वो जुनून था,
ये जो हिज्र है ये नसीब है
न जाने रूठ के बैठा है दिल का चैन कहॉं
मिले तो उसके हमारा केई सलाम कहे
चुप रहकर उसने जो जवाब दिए थे
वे आज भी मेरे जेहन में गूँजते हैं .!!
किसी के आने की हम लेके आस बैठे है,
निगाहें दर पर लगी है ,,ओर उदास बैठे है