Hindi Shayari – चलो ख़ामोशियों की गिरफ़्त मे
चलो ख़ामोशियों की गिरफ़्त मे
चलते हैं……
बातें ज़्यादा हुई तो…..#जज़्बात
खुल जाएगें..!!!
Baatein Dil Ki Always Rock
चलो ख़ामोशियों की गिरफ़्त मे
चलते हैं……
बातें ज़्यादा हुई तो…..#जज़्बात
खुल जाएगें..!!!
फुरसत के लम्हों का खिलौना🐧 बना कर
वो हमको लुभाते हैं……😍
जब उनका दिल❤ करे तब आते है
नही तो छुप 🙈जाते है
पलकें झुके ओर नमन हो जाए,
मस्तक झुके ओर वंदन हो जाए,
ऎसी नजर कहा से लाऊ की
तुझे याद करूँ ओर तेरा दर्शन हो
जाए!!💕
हो गर मेरी बातों का जवाब तुम बेशक देना,,
वरना हम समझ लेंगे तुम भी बेपरवाह हो,,
अश्क़ जो गिरे इन आँखों की पटल से,
इतना समझ लेना ये मोहब्ब्त के गवाह है।।
सुना हैं शौक नहीं
रखते तुम मोहब्बत का
मगर यकीन मानो..
बर्बाद कमाल का करते हो…!!!
तमन्नाओ की महफ़िल..
तो हर कोई सजाता है.
पूरी उसकी होती है..
जो तकदीर लेकर आता है..!! 💕💕
मेरी “मुहब्बत” है वो.. कोई मजबूरी तो नही..
वो मुझे चाहे.. या मिल जाये.. जरूरी तो नही..
ये कुछ कम है कि वो बसा है मेरी “सांसो” मे..
वो सामने हो मेरी आंखो के.. जरूरी तो नही!
तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे
कि दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे
तेरा नाम ले-ले के जीते रहेंगे
तेरा नाम ले-ले के मरते रहेंगे