Inspirational Shayari – अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले


अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले..
तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा…!!

Inspirational Shayari – बुलंदी तक पहुँचना चाहता हूँ मै भी

बुलंदी तक पहुँचना चाहता हूँ मै भी..!!
पर गलत राहों से होकर जाऊँ, इतनी जल्दी भी नही है..

Inspirational Shayari – हम उस महफिल मे खामोश बेठते हे


हम उस महफिल मे खामोश बेठते हे,
जहा …!
लोग अपनी हेसियत के गुण-गान गाते हे !

Inspirational Shayari – मेहनत कर ली अपनी हैसीयत थी जीतनी

मेहनत कर ली अपनी हैसीयत थी जीतनी,
अब बारी तक़दीर की है हैसियत दिखाने कि..

Inspirational Shayari – दिल मे बने रहना ही अच्छी शोहरत है


दिल मे बने रहना ही अच्छी शोहरत है ,
वरना मशहूर तो कत्ल करके भी हुआ जा सकता है …!