December Shayari In Hindi – काश कोई अपना संभाल ले
काश कोई अपना संभाल ले मुझको,
बहुत कम बचा हूँ बिल्कुल दिसम्बर की तरह।
Baatein Dil Ki Always Rock
काश कोई अपना संभाल ले मुझको,
बहुत कम बचा हूँ बिल्कुल दिसम्बर की तरह।
दिसम्बर आ गया है अपना
ख्याल रखना
बुजुर्ग कहते हैं सर्दियों में
अक्सर…
चोटें ज्यादा असर करतीं हैं…..!!
ये सर्द हवाएँ,बिखरे पत्ते और तन्हाई,
ऐ दिसम्बर तू सब कुछ ले आया है सिवाय उसके
ये कैसा ख्याल है तेरा, जो मेरा हाल बदल देता है
तू दिसम्बर की तरह है, जो पूरा साल बदल देता है..!
तुम्हारे बाद ग़ुज़रे हैं भला कैसे हमारे दिन
नवम्बर से बचे हैं तो दिसम्बर ने मार डाला!!!