Deedar Sher O Shayari Hindi 2 Lines – आज फिर तेरे दीदार की हसरत दिल ने रखी है


आज फिर तेरे दीदार की हसरत दिल ने रखी है

अगर —–

वक्त मिले तो ख्वाबो में आ जाना !!

Dil Shayari – तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो

तेरी गली में आकर के खो गये हैं दोंनो
मैं दिल को ढ़ूँढ़ता हुँ दिल तुमको ढ़ूँढ़ता है..

Dil Shayari – उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं


उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी…

Dil Shayari – वो बड़ी इबादत के बाद मिलता है

वो बड़ी इबादत के बाद मिलता है,
जिन्हें देखने को दिल तरसा करता..

Dil Shayari – उसने कहा कंहा रहते हो आज कल ?


उसने कहा कंहा रहते हो आज कल ?
काश उसने एक बार अपने दिल में देखा होता।