ख्वाहिश शेरो शायरी हिंदी में – Best 50 Khwahish Shayari in Hindi



Best Khwahish Shayari

अजनबी ख़्वाहिशें सीने में दबा भी न सकूँ
ऐसे ज़िद्दी हैं परिंदे कि उड़ा भी न सकूँ

राहत इंदौरी

Khwahish Shayari In 2 Lines

अधूरी ख़्वाहिशें कब तक समेटूँ
ये मलबा दूर तक बिखरा हुआ है

आसिम एजाज़

ख्वाहिश शेरो शायरी हिंदी में

अब तो ख्वाहिश है कि यह
जख्म भी खा कर देखे,
लम्हा भर को ही सही मगर
उसको भुला कर देखें

Romantic Khwahish Shayari

आसमां के चाँद को पाने की ख्वाहिश नही,
मैंने दिल के जमीं पर ही चाँद ढूंढ रखा है.

Pyar Bhari Khwahish Shayari

हया से जब झुकाती हो नज़र अपनी
हज़ारों ख़्वाहिशें आबाद करती हो

सतीश दुबे सत्यार्थ

Sad Khwahish Shayari

एक ये ख्वाहिश कि कोई जख्म न देखे दिल का,
एक ये हसरत कि कोई देखने वाला तो होता

Adhuri Khwahish Shayari

कभी कभी पूरे की ख्वाहिश में,
हम पहले से ज्यादा अधूरे हो जाते है

Khwahish Love Shayari

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आकर गले लगा ले इज़ाज़त के बगैर


अधूरी ख्वाहिश शायरी

कुछ ख्वाहिशें है अधूरी
कुछ अधूरे से हम
वक्त बीता उम्र बीती
ना ख्वाहिशें हो सकी पूरी
ना पूरे हुए हम

Dard Bhari Khwahish Poetry 2 Lines

कुछ यूँ बिखरी पड़ी है मेरी ख्वाहिशें जैसे सितारे,
ना जाने क्यों पर अपने भी अब हमें नही लगते हमारे

2 Lines Khwahish Shayari

ख़ुद अपनी ख़्वाहिशें ख़ाक-ए-बदन में बोने को
मिरा वजूद तरसता है मेरे होने को

सालिम सलीम

Wish Shayari Sad

ख्वाहिश की कश्मकश में कभी फंसता नहीं मैं,
अगर तेरे मुँह कभी लगता नहीं मैं

अधूरी ख्वाहिश शायरी

ख्वाहिश को ख्वाहिश ही रहने दो,
जरूरत बन गई तो नींद नही आएगी

अधूरी ख्वाहिश शायरी

ख्वाहिश तो थी इश्क़ के दरिया में उतरने की,
पर हिम्मत न जुटा सका खुद को बर्बाद करने की

ख्वाहिश शायरी

ख्वाहिश तो न थी किसी से दिल लगाने की,
पर किस्मत में दर्द लिखा हो तो मोहब्बत कैसे न होती

ख्वाहिश शायरी

ख्वाहिश थी तुझे अपना बनाने की,
ख्वाहिश थी सो ख्वाहिश ही रह गई।

ख्वाहिश शायरी

ख्वाहिश नही मुझे मशहूर होने की,
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है

Latest Khwahish Shayari

ख्वाहिश नहीं है कि टूट कर चाहो तुम मुझे,
ख्वाहिश बस इतनी है कि टूटने न देना मुझे

Koi Bura Na Kahe Khwahish Shayari

ख्वाहिश ये नही कि तारीफ़ हर कोई करे,
कोशिश ये जरूर है कि कोई बुरा ना कहे

अधूरी ख्वाहिश शायरी

ख़्वाहिशें इतनी बढ़ीं इंसान आधा रह गया
ख़्वाब जो देखा नहीं वो भी अधूरा रह गया

अख़्तर होशियारपुरी

अधूरी ख्वाहिश शायरी – Umra Shayari

ख्वाहिशें कुछ कुछ यूँ भी अधूरी रही,
पहले उम्र नही थी, अब उम्र नही रही

Chuninda Khwahish Shayari

ख़्वाहिशें मुफ़लिसों के सीने में
रोज़ जीती हैं रोज़ मरती हैं

शाकिर हुसैन इस्लाही

Umda Khwahish Shayari For Lovers

ख्वाहिशें-ए-जिन्दगी बस इतनी सी है मेरी,
कि जिन्दगी शुरू और खत्म हो तुझपर मेरी

अधूरी ख्वाहिश शायरी

ख्वाहिशों की साज़िशों में फंस कर रह गए,
आता था तैरना मुझे फिर भी
उसकी समंदर सी आँखों में बह गया मैं

Gareeb Ki Muskurahat Khwahish Shayari

ख्वाहिशों के बाजार इतने भी महंगे नही है
की गरीब मुस्कुराहट भी नही खरीद सके

Khwahish Shayari

घडी आ रही है एक और बार दिल का क़त्ल करवाने की,
की ख्वाहिश हो रही है फिर से दिल लगाने की।

Mukhtsar Khwahish Shayari

चाहिए कुछ सुकून दुनिया में
ख़्वाहिशें अपनी मुख़्तसर कर लें

ग़नी एजाज़

Khwahish Dard Shero Shayari

छोटे थे तब हर ख्वाहिश ख़ुशी में बदल जाती थी,
बड़े हुए तबसे हर ख्वाहिश दर्द ही देती है

Sad Khwahish Shayari

जख्म बहुत मिले पर हँसते रहे हम,
ख्वाहिश पूरी करने को मरते रहे हम

Vasl Se Intezaar Achchha Shayari

जान-लेवा थीं ख़्वाहिशें वर्ना
वस्ल से इंतिज़ार अच्छा था

जौन एलिया

Zindagi Shayari – Khwahish Shayari

ज़िंदगी बे-क़रार कौन करे
ख़्वाहिशें बे-शुमार कौन करे

अमित अहद

Khwahish Khwaab Shayari 2 Lines Mein

जिनकी खुद की ख्वाहिशें अधूरी रह जाती है,
वो दूसरों के ख़्वाब पूरे करने में लग जाते हैं

Sad Khwahish Shayari

तुझे पाने की ख्वाहिश में,
मेरे मैं को मैंने कहीं खो दिया है

Best 2 Lines Shayari On Khwahish

तू वो ख्वाहिश है मेरी,
जो अगर पूरी हो जाए तो कुछ अधूरा ना लगे

Romantic Khwahish Shayari

तेरी हर ख्वाहिश पूरी करना,
एक इकलौती ख्वाहिश है मेरी

अधूरी ख्वाहिश शायरी

दिल की ख्वाहिशें भले ही अधूरी हो,
पर चेहरे पर मुस्कुराहट पूरी हो

Didar Khwahish Fursat Khwab Shayari

दिल ने आज फिर तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है,
अगर फुर्सत मिले तो ख़्वाबों में आ जाना

Aakhiri Khwahish Tum Shayari

नाम तेरा मेरी जुबां पर यूँ ही आ जाता है,
जब कोई मेरी आखिरी ख्वाहिश पूछता है

Aadha Chand Bhi Khubsurat Shayari

पूरे की ख्वाहिश में इंसान बहुत कुछ खोता है,
भूल जाता है कि आधा चाँद भी खूबसूरत होता है

Nai Khwahish Shayari

फिर नई ख़्वाहिशें उभर आईं
दिल अभी हादसों से उबरा था

मनीश शुक्ला

Love Wish Desire Hindi Poetry 2 Lines

मुझे मेरे कल की फ़िक्र तो आज भी नहीं,
पर ख्वाहिश तुम्हें पाने की कयामत तक रहेगी

2 Lines Sher o Shayari

मेरी ख़्वाहिश के मुताबिक तिरी दुनिया कम है
और कुछ यूँ है ख़ुदा हद से ज़ियादा कम है

 शहबाज़ ‘नदीम’ ज़ियाई

Maa Shayari – Khwahish Poetry Hindi Mein

मेरी ख़्वाहिश है कि फिर से मैं फ़रिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊँ

 मुनव्वर राना

Dard Khwaish Shayari

मेरे अपनों के चेहरे पर उदासी न आ जाएँ,
मैंने कुछ ख्वाहिशों को दिल में दफन कर दिया

Hindi Suvichar Khwahish Shayari

मैं अपने दिल में नई ख़्वाहिशें सजाए हुए
खड़ा हुआ हूँ हवा में क़दम जमाए हुए

अफ़ज़ल मिनहास

Dekhne Ki Khwahish Hindi Shayari

ये कैसी ख्वाहिश है
कि मिटती ही नहीं,
जी भर के तुझे देख लिया
फिर भी नजर हटती नही

Short Hindi Shayari

ये खता ख्वाहिशों की ही थी
जिन्हे लगता था तू मेरा हो जाएगा

Galid Khwahish Shayari 2 line mein

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि, हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमान, लेकिन फिर भी कम निकले

 ग़ालिब

अधूरी ख्वाहिश शायरी

हज़ारों ख़्वाहिशें रखने की मजबूरी नहीं होती
हवस इंसान की लेकिन कभी पूरी नहीं होती

फ़रियाद आज़र

Hindi Khwahish Shayari

हसीन ख्वाहिशें जब दिल में पलती है,
तभी इंसान की किस्मत बदलती है