Most Romantic 2 Lines – Chandni Raat Bankar Mila Karo


हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।

Chahat Shayari In Hindi – हमको अब हसरत नहीं रही

हमको अब हसरत नहीं रही किसीको पाने की,
अब तो बस चाहत है मोहब्बत को भूल जाने की…

Tanhai Shayari In Hindi – तेरी ही यादों का चेहरा


तेरी ही यादों का चेहरा चमका है …
जब भी तन्हाई के शोले भड़के हैं …. !!

Tanhai Shayari In Hindi – मेरे मरने पर किसी को

मेरे मरने पर किसी को ज्यादा फर्क नहीं होगा..
बस तन्हाई रोएगी कि मेरी हमसफ़र चली गयी..।।

Wafa Shayari In Hindi – ना रख उम्मीद -ए -वफ़ा


ना रख उम्मीद -ए -वफ़ा किसी परिंदे से ‘इक़बाल’,
जब पर निकल आते हैं, तो अपने भी आशियाँ भूल जाते हैं !!