Attitude Shayari – एक घमंडी लडकी कहती है की मत देख मेरे सपने


एक घमंडी लडकी कहती है की …मत देख मेरे सपने मुझे
पाने की तेरी औकात नहीं ….मैंने भी देख कर कह
दिया ….आना हो तो आजा मेरे
सपनो में…हकीकत में आने की तेरी औकात नहीं ….

4 Lines Shayari – मेरे दुश्मन भी, मेरे मुरीद हैं शायद

मेरे दुश्मन भी, मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं ,
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर,
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं !

Inspirational Shayari – कुछ रिश्ते उपर बनते हैं


कुछ रिश्ते उपर बनते हैं,
कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं
वो लोग बहुत खास होते हैं
जो बिन रिश्ते, रिश्ता निभा जाते हैं..

Inspirational Shayari – मिलके बिछड़ना दस्तूर है जिंदगी का

मिलके बिछड़ना दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का ।

Missing You Shayari – दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना

दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना |

Pyaar Shayari – मोहब्बत को मज़बूरी का नाम मत देना


मोहब्बत को मज़बूरी का नाम मत देना,
हकीक़त को हादसों का नाम मत देना,
अगर दिल में हो प्यार किसी के लिए तो,
उससे कभी दोस्ती का नाम मत देना…