Attitude Shayari 2 Lines – दिल है कदमों पे किसी के सर झुका हो या न हो


दिल है कदमों पे किसी के सर झुका हो या न हो,
बंदगी तो अपनी फ़ितरत है, ख़ुदा हो या न हो।

Attitude Shayari In Hindi – हम मतलबी नहीं की चाहने वालो को धोखा दे

हम मतलबी नहीं की चाहने वालो को धोखा दे ,
बस हमें समझना हर किसी की बसकी बात नही !!!

Attitude Shayari – मुझसे मौत ने पुछा मै आंऊगीं


मुझसे मौत ने पुछा मै आंऊगीं तो कैसे स्वागत करोगे?
कहा मैने फूल बिछा कर पूछूंगा इतनी देर कैसे लगी?

Best Attitude Shayari In Hindi – मेरी आँखों में झाँकने से पहले ज़रा सोच लीजिए

मेरी आँखों में झाँकने से पहले ज़रा सोच लीजिए,
जो हमने नजरे झुका ली तो क़यामत होगी,
और हमने नज़रें मिला ली तो मोहब्बत होगी।।

Best Attitude Shayari In Hindi – जरूरी नही की इन्सांन सिफॅ ‘आग’ से जले

जरूरी नही की इन्सांन सिफॅ ‘आग’ से जले.. कुछ
लोग मेरे स्टाईल से भी जल जाते हे…

Attitude Shayari Two Lines – मेरी फितरत ही कुछ ऐसी है कि


मेरी फितरत ही कुछ ऐसी है कि,
दर्द सहने का लुत्फ़ उठाता हु मैं…