Missing You Shayari – खुल जाता है तेरी यादों का बाज़ार सरेआम
खुल जाता है तेरी यादों का बाज़ार सरेआम।
फ़िर मेरी रात इसी रौनक में गुज़र जाती है॥
Baatein Dil Ki Always Rock
खुल जाता है तेरी यादों का बाज़ार सरेआम।
फ़िर मेरी रात इसी रौनक में गुज़र जाती है॥
तुम हकीक़त हो
या फिर कोई फरेब…
ना दिल से निकलते हो..
ना ज़िँदगी मेँ आते हो.!!
शुबह होती नही शाम ढलती नही,
नज़ाने क्या खूबी है आप मे के
आप को यादकिए बिना खुशी मिलती नही…
यह दुनिया भर के झगड़े, घर के किस्से, काम की बातै ,,,,
बला हर एक टल जाऐ अगर तुम मिलने आ जाऔ।
“तमन्ना ए इश्क़ तो हम भी रखते है,
किसी के दिल में हम भी धड़कते हैं,
ना जाने हमें वो कब मिलेंगे,
जिस के लिए हम रोज़ तड़पते है.”
तुम्हारे बगैर ये वक़्त, ये दिन और ये रात….!!
जान मेरी….!!
गुजर तो जाते हैं मगर, गुजारे नहीं जाते….!!!
दर्द की शाम है, आँखों में नमी है,
हर सांस कह रही है, फिर तेरी कमी है.
ऐ जिंदगी तू सच में बहुत ख़ूबसूरत है,
फिर भी तू, उसके बिना अच्छी नहीँ लगती…
चले आते हो बिना वजह खयालो मे,
एक वजह तो बताते दूर होने की..!!
तन्हा रात में जब तेरी याद आयी,
तन्हाई मिटाने को हमने एक सिगरेट जलाई,
ना जाने कैसे कयामत हो गयी,
और धुएं ने भी तेरी तस्वीर बनायी |