अभी मुठ्ठी नहीं खोली है मैंने आसमां सुन ले..
तेरा बस वक़्त आया है मेरा तो दौर आएगा…!!
Tag: motivating hindi shayari
Inspirational Shayari – बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना
बात तो सिर्फ जज़्बातों की है वरना,
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती………..
Inspirational Shayari – बुलंदी तक पहुँचना चाहता हूँ मै भी
बुलंदी तक पहुँचना चाहता हूँ मै भी..!!
पर गलत राहों से होकर जाऊँ, इतनी जल्दी भी नही है..
Inspirational Shayari – एक तो ये कातिल सर्दी ऊपर से तेरी यादों की
एक तो ये कातिल सर्दी ऊपर से तेरी यादों की धुंध….
बेहाल कर रखा है इश्क़ के मौसमों ने…।।
Inspirational Shayari – हम उस महफिल मे खामोश बेठते हे
हम उस महफिल मे खामोश बेठते हे,
जहा …!
लोग अपनी हेसियत के गुण-गान गाते हे !
Inspirational Shayari – सूरज ढला तो कद से ऊँचे हो गए साये
सूरज ढला तो
कद से ऊँचे हो गए साये,
कभी पैरों से रौंदी थी,
यहीं परछाइयां हमने..
Inspirational Shayari – मौत के मारो को तो हजार कंधे मिल जाते है
मौत के मारो को तो हजार कंधे मिल जाते है,
लेकिन कौन चलता है यहाँ वक़्त के मारो के साथ..!!
Inspirational Shayari – मेहनत कर ली अपनी हैसीयत थी जीतनी
मेहनत कर ली अपनी हैसीयत थी जीतनी,
अब बारी तक़दीर की है हैसियत दिखाने कि..
Inspirational Shayari – ज़रूरतों की भूख जब पेट में शोर मचाती है
ज़रूरतों की भूख जब पेट में शोर मचाती है…
दिल की ख्वाहिशें कुछ – कुछ चुप सी पड़ जाती हैं..!!
Inspirational Shayari – दिल मे बने रहना ही अच्छी शोहरत है
दिल मे बने रहना ही अच्छी शोहरत है ,
वरना मशहूर तो कत्ल करके भी हुआ जा सकता है …!