Ishq Shayari – इश्क की बहुत सारी उधारियां है तुम पर
इश्क की बहुत सारी उधारियां है तुम पर.. !
चुकाने की बात करो तो कुछ किश्तें तय कर लें…?
Baatein Dil Ki Always Rock
इश्क की बहुत सारी उधारियां है तुम पर.. !
चुकाने की बात करो तो कुछ किश्तें तय कर लें…?
ऐ इश्क़ !
जन्नत नसीब न होगी तुझे !!
बड़े मासूम लोगों को तूने बरबाद किया है ।
एक तुम भी ना कितनी जल्दी सो जाते हो,
लगता है इश्क को तुम्हारा पता देना पड़ेगा…
लिख दे, मेरा अगला जनम उसके नाम पे…
ए खुदा…
इस जनम में, इश्क थोडा कम पड गया है..!
इश्क में मुझे ठुकराने की वजह वाजिब लगती है,
सच ही है , गरीबों के आशियानों में परियाँ नही आती…
इक बात कहूँ “इश्क”, बुरा तो नहीँ मानोगे….
बङी मौज के थे दिन, तेरी पहचान से पहले..
सिर्फ रिश्ते टूटा करते हैं साहब,
मुझे तो उनसे इश्क़ हुआ है…
“यकीनन” मुझे आज भी इश्क है तुमसे।
बस अब बयाँ करने की आदत नही रही।
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी..
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं..!!
ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं…
मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता..