Attitude Shayari – Khud Ko Itna Jo Hawa-Daar Samajh Rakkha Hai


Khud Ko Itna Jo Hawa-Daar Samajh Rakkha Hai
Kya Hume Ret Ki Deewar Samajh Rakkha Hai ?

Humne Kirdaar Ko Kapde Ki Tarah Pehna Hai
Tumne Kapdon Hi Ko Kirdaar Samajh Rakkha Hai

Intezaar Shayari In Hindi – थक गये हम उनका इंतज़ार

थक गये हम उनका इंतज़ार करते,
रोये कई बार खुदसे तकरार करते,
दो लफ्ज़ उनकी जुबा से न निकले,
टूट गये हम एक तरफ़ा प्यार करतेे.!

Udaas Shayari In Hindi – तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसत


तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसत
तो मेरे दिल से बोझ उतार दो…
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ
मुझे कोई तो शाम उधार दो.!!

Aansu Shayari In Hindi – मिट गई जिंदगी तेरे ईश्क

मिट गई जिंदगी तेरे ईश्क के नाम पे
पर तू उस ईश्क को कभी समझ न पाई
जा चुका तेरी दुनिया छोड़कर जब
तब तू आंखो मे आंसू लेकर है आई…!!

Kiss Shayari In Hindi – इजाज़त हो तो लबो पे


इजाज़त हो तो लबो पे एक बोसा
तौर – ऐ- अमानत छोड़ जाऊं मैं
सुना है किसी की अमानत में
खयानत तुम नहीं करते
(बोसा=Kiss)