Most Romantic 2 Lines – Chandni Raat Bankar Mila Karo


हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।

Hindi Shayari – मेरी नासमझी की भी

मेरी नासमझी की भी हद ना पूछिए दोस्तों,

उन्हें खोकर हम फिर उन जैसा ही ढूढ रहे हैं.

Hindi Shayari – मेरी रूह तरसती है


मेरी रूह तरसती है तेरी खुशबू के लिए ,

तुम कहीं और जो महको तो बुरा लगता है।

Hindi Shayari – यूँ तो हर बात

यूँ तो हर बात सहने का जिगर है ,बस एक तेरा नाम है

जो मुझे कमजोर कर देता है .

Hindi Shayari – दिल में रहने की इजाजत


दिल में रहने की इजाजत नहीं मांगी जाती,

ये तो वो जगह है जहाँ कब्जा किया जाता है .