Khud Ko Itna Jo Hawa-Daar Samajh Rakkha Hai
Kya Hume Ret Ki Deewar Samajh Rakkha Hai ?
Humne Kirdaar Ko Kapde Ki Tarah Pehna Hai
Tumne Kapdon Hi Ko Kirdaar Samajh Rakkha Hai
Baatein Dil Ki Always Rock
Khud Ko Itna Jo Hawa-Daar Samajh Rakkha Hai
Kya Hume Ret Ki Deewar Samajh Rakkha Hai ?
Humne Kirdaar Ko Kapde Ki Tarah Pehna Hai
Tumne Kapdon Hi Ko Kirdaar Samajh Rakkha Hai
छोटे से दिल मे गम बहुत है,
जिन्दगी मे` मिले जख्म बहुत है,
मारी डालती कब कि ये दुनियाँ हमे
कम्बखत दोस्तो` की दुआ ओ मे दम बहुत है
थक गये हम उनका इंतज़ार करते,
रोये कई बार खुदसे तकरार करते,
दो लफ्ज़ उनकी जुबा से न निकले,
टूट गये हम एक तरफ़ा प्यार करतेे.!
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नही
तू दिल मे है पर पास नही
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नही
तुम्हें जब कभी मिले फ़ुरसत
तो मेरे दिल से बोझ उतार दो…
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ
मुझे कोई तो शाम उधार दो.!!
मिट गई जिंदगी तेरे ईश्क के नाम पे
पर तू उस ईश्क को कभी समझ न पाई
जा चुका तेरी दुनिया छोड़कर जब
तब तू आंखो मे आंसू लेकर है आई…!!
आज जरूरत है जिनकी वो पास नही है
अब उनके दिल मे वो एहसास नही है
तड़पते है हम दो पल बात करने को शायद
अब वक्त हमारे लिए उनके पास नही है.!!
रात दिन रुलाता है इंतजार आपका.,
कभी कम ना हुआ प्यार आपका
अब तो आ जाओ की बहुत उदास है दिल
साँसों की तरह लाजिमी है दीदार आपका
इंतज़ार ऐ इश्क में
बैचैनी का आलम मत पूछो
हर आहट पर लगता है,
वो आये है… वो आये है…
इजाज़त हो तो लबो पे एक बोसा
तौर – ऐ- अमानत छोड़ जाऊं मैं
सुना है किसी की अमानत में
खयानत तुम नहीं करते
(बोसा=Kiss)