घड़ी की सुईयों जैसा रिश्ता है, हमारा दोस्तों
कभी मिलते है.. कभी नहीं.. पर हाँ, जुड़े रहते हॆ।
Tag: urdu shayari for dosti
Dosti Shayari – वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो
वो पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो,
मैने कहा प्यार साथ दे न दे यार साथ हैं……..
Dosti Shayari – दो अक्षर की “मौत” और तीन अक्षर के “जीवन”
दो अक्षर की “मौत” और तीन अक्षर के “जीवन”
में ढाई अक्षर का “दोस्त” बाज़ी मार जाता हैं..
Hindi Sher On Shayari On Dosti – कोई दौलत पर नाज़ करते हैं
कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.
Hindi Sher On Shayari On Dosti – कोन कहेता है की दोस्ती बराबरी वालो में
कोन कहेता है की दोस्ती बराबरी वालो में होती है..
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होता है.
Best 4 Lines Sher O Shayari – चार लाइन दोस्तों के नाम
चार लाइन दोस्तों के नाम-
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए,
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें,
क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए..
Best 4 Lines Sher O Shayari – किसी ने हम से पुछा इतने छोटे से दिल मे
किसी ने हम से पुछा इतने छोटे से दिल मे
इतने सारे दोस्त कैसे समां जाते है….!!!
हम ने कहा वैसे ही जैसे छोटी सी हथेली मे
तकदीर की लकीरें बन जाती है….
Dosti Shayari Two Lines – आओ, ताल्लुकात को कुछ और नाम दें
आओ ….. ताल्लुकात को कुछ और नाम दें,
..
ये दोस्ती का नाम तो बदनाम हो गया..
Dosti Shayari Two Lines – ए दोस्त, कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल
ए दोस्त…..
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है……
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है……
Dosti Shayari 2 Lines – हमने अपने नसिब से ज्यादा अपने दोस्तो पर
हमने अपने नसिब से ज्यादा अपने दोस्तो पर
भरोसा रखा है.”क्यु की नसिब तो बहोत बार बदला है”. लैकिन मेरे दोस्त अभी भी वहि है”