Hindi Shayari – नज़ाकत तुम में है


नज़ाकत तुम में है…*
इबादत तुम में है…

शरारत तुम में है…
कशिश भी तुम में है…

मुझ में भी मैं कहाँ बचा अब…
*मेरा जो कुछ भी है, सब तुम में है।

Hindi Shayari – बनारस की सुबह तू ही

बनारस की
सुबह तू ही अवध की शाम हो जाये…

मेरे
दिल की
हर एक धडकन तुम्हारे नाम हो जाये…

नशे में डूबती
आँखें जब तुम्हारी मुझे देखें….

कहीं ऐसा ना
हो दिल में मेरे कोहराम हो जाये 💕..

Romantic Hindi Shayari – हमारी गलतियों से कही टूट न जाना

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना,

Romantic Hindi Shayari – क्या हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का


क्या हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का,

किसी काम से आये थे, किसी काम के ना रहे…

Romantic Hindi Shayari – जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी

जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी;
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी;
तेरे जाने के बाद किया है यह महसूस हमने;
और भी ज्यादा है हमें ज़रूरत तेरी।

Romantic Hindi Shayari – उस घडी मेरा इश्क हदें भूल जाता है

उस घडी मेरा इश्क हदें भूल जाता है,
जब लडते लडते वो कहती हैं: “लेकिन प्यार मैं ज्यादा करती हू तुमसे…

Romantic Hindi Shayari – यूँ तो शिकायते तुझ से सैंकड़ों हैं मगर


यूँ तो शिकायते तुझ से सैंकड़ों हैं मगर ,
तेरी एक मुस्कान ही काफी है सुलह के लिये..