Hindi Shayari – नज़ाकत तुम में है


नज़ाकत तुम में है…*
इबादत तुम में है…

शरारत तुम में है…
कशिश भी तुम में है…

मुझ में भी मैं कहाँ बचा अब…
*मेरा जो कुछ भी है, सब तुम में है।

Hindi Shayari – बनारस की सुबह तू ही

बनारस की
सुबह तू ही अवध की शाम हो जाये…

मेरे
दिल की
हर एक धडकन तुम्हारे नाम हो जाये…

नशे में डूबती
आँखें जब तुम्हारी मुझे देखें….

कहीं ऐसा ना
हो दिल में मेरे कोहराम हो जाये 💕..

Romantic Sher O Shayari – हर रात का आखरी खयाल या

हर रात का आखरी खयाल या
सुबह की पहली सोच सिर्फ तुम हो!

Romantic Sher O Shayari – एक मैं हूँ किया ना कभी सवाल कोई


एक मैं हूँ , किया ना कभी सवाल कोई
एक तुम हो , जिसका कोई जवाब नहीं.

Romantic Sher O Shayari – क्यु ना छोड़ दे मंजिल की फ़िक्र

क्यु ना छोड़ दे मंजिल की फ़िक्र!!!
राह चलना भी तेरे साथ किसी जन्नत से तो कम नहीं …

Romantic Sher O Shayari – ये दिल की लगी कम क्या होगी


ये दिल की लगी कम क्या होगी, ये इश्क़ भला कम क्या होगा….
जब रात हैं ऐसी मतवाली, फिर सुबह का आलम क्या होगा …!!!