नज़ाकत तुम में है…*
इबादत तुम में है…
शरारत तुम में है…
कशिश भी तुम में है…
मुझ में भी मैं कहाँ बचा अब…
*मेरा जो कुछ भी है, सब तुम में है।
Baatein Dil Ki Always Rock
नज़ाकत तुम में है…*
इबादत तुम में है…
शरारत तुम में है…
कशिश भी तुम में है…
मुझ में भी मैं कहाँ बचा अब…
*मेरा जो कुछ भी है, सब तुम में है।
बनारस की
सुबह तू ही अवध की शाम हो जाये…
मेरे
दिल की
हर एक धडकन तुम्हारे नाम हो जाये…
नशे में डूबती
आँखें जब तुम्हारी मुझे देखें….
कहीं ऐसा ना
हो दिल में मेरे कोहराम हो जाये 💕..
हर रात का आखरी खयाल या
सुबह की पहली सोच सिर्फ तुम हो!
मैं राज़ तुझसे कहूँ, हमराज़ बन जा ज़रा.
करनी है कुछ गूफतगू, अलफ़ाज बन जा ज़रा…
एक मैं हूँ , किया ना कभी सवाल कोई
एक तुम हो , जिसका कोई जवाब नहीं.
उसने मेरा हाथ थामा था उस पार जाने के लिए…
और मेरी एक ही तमन्ना थी कभी किनारा ना आए….
हमे आंखे मिलाने के शौक न था,
तुम्हे देखा तो आदत खराब हो गई…
क्यु ना छोड़ दे मंजिल की फ़िक्र!!!
राह चलना भी तेरे साथ किसी जन्नत से तो कम नहीं …
मैं चाहता हूँ….तुझे यूँ ही उम्र भर देखूं,
कोई तलब ना हो दिल में….तेरी तलब के सिवा …
ये दिल की लगी कम क्या होगी, ये इश्क़ भला कम क्या होगा….
जब रात हैं ऐसी मतवाली, फिर सुबह का आलम क्या होगा …!!!